जमकर हुई तोड़फोड़, आगजनी और पथराव, जब मौत पर फ़ैल गयी हत्या की अफवाह
आगरा। यहां एक युवक की मौत दो गुटों में मारपीट और पथराव का कारण बन गई। आगरा में मौत की इस घटना से माहौल काफी गरमा गया है। दरअसल मामले में किसी ने यह अफवाह फैला दी कि युवक की मौत नहीं बल्कि हत्या की गयी। इसके चलते गुस्से में आए 30-40 युवकों ने पहले पथराव किया, इसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ कर डाली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे। मामले ही गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आगरा में मौत
ख़बरों के मुताबिक़ मोहनपुरा का रहने वाला जूता कारीगर सोनू नामनेर के देसी शराब के ठेके पर शराब पीने के लिए गया था। वहां पर ईदगाह के कुछ युवक पहले से खड़े थे।
तभी सोनू की हालत अचानक बिगड़ी। इसकी सूचना पर उसका भाई दीपक बस्ती के लोगों के साथ पहुंचा।
दीपक के वहां पहुँचने पर उसे सोनू का शव पड़ा मिला। सिर से खून निकल रहा था। वे लोग शव लेकर घर पहुंचे।
इसी दौरान अफवाह फैल गई। इस पर 30-40 युवक इकट्ठा होकर ईदगाह मैदान पहुंच गए। यहां शाही मस्जिद मैदान में स्थित मुर्गा मण्डी में पथराव किया।
युनुस के टैंट हाउस और हाफिज खुर्शीद के हलाल चिकन व फिशर हाउस में आग लगा दी। पास ख़ड़ी आसिफ की स्विफ्ट, इरफान की सेंट्रो, युनुस की दो बाइकों में तोड़फोड़ की।
अंसार की वैन में आग लगा दी। पूरे इलाके में तनाव फैल गया। उधर पुलिस सोनू के घर पहुंची तो वहां उसका शव नहीं उठाने दिया गया। पुलिस ने बडी़ मुश्किल से शव छीनकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचवाया।
एसएसपी डा। प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि सोनू की मौत मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई है। कुछ लोगों ने अफवाह फैलाकर बवाल किया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ईदगाह के पास दुकानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बवालियों की पहचान कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी हुई है।