पठानकोट हमले का सच आया सामने, अगर फोन उठा लेते तो…

पठानकोटपठानकोट। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में अब नया मोड़ आ गया है। वायुसेना अधिकारी विंग कमांडर अभिजीत सरीन ने एनआईए को दिए गए अपने बयान में दावा किया है कि एयरबेस पर हुए हमले के दौरान आतंकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी का सामना कर रहे डिफेंस गार्ड्स ने रेस्कयु के लिए मदद की गुहार की थी लेकिन एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) ने मदद नहीं की।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी का साइड इफेक्ट, एक लाख से ज्यादा जमा करने वालों पर कार्रवाई शुरू

खबरों के मुताबिक हाल ही में एनआईए ने मोहाली के एक स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें ये बातें सामने आ रही है कि एनएसजी और एयरफोर्स के बीच कुछ विवाद है। खबर के मुताबिक सरीन का दावा है कि उन्होंने रेडियो सेट पर आतंकियों से लड़ रहे गार्ड्स का मेसेज सुना था जिसमें उन्होंने कहा कि एक आदमी मर चुका है और दो घायल हैं, हमें रेसक्यु कराईए नहीं तो हम मारे जाएंगे।

इसके बाद सरीन ने एनएसजी की कमांडो टीम को लीड कर रहे ऑफिसर ब्रिगेडियर गांगुली से मदद के लिए टीम भेजने को कहा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। वहीं सरीन ने बयान पर कमेंट करने से मना कर दिया और दूसरी तरफ एनएसजी सूत्रों ने इस पर सरीन के दावे को गलत बताया है।

LIVE TV