जल्लीकट्टू पर बोले कमल हासन, मैं किसी भी प्रकार के बैन के खिलाफ हूँ

चेन्नई। ऐक्टर कमल हासन ने मंगलवार को कहा कि वे किसी भी प्रकार के बैन के विरुद्ध है, चाहे वो बैल पर हो या उनकी फिल्मो पर। कमल हासनकमल हासन जो ट्विटर पर बीते कुछ दिनो से जल्लीकट्टू के बैन के खिलाफ आवाज उठा रहे है।

ऐक्टर कमल हासन का बयान

उन्होने कहा कि इसके खिलाफ जो प्रर्दशन हुआ वो एकाएक नही बल्कि लोगो की असंतुष्टि का प्रतीक था ।

उन्होने कहा, “अगर म.जी.रामाचंदारण मुख्यमंत्री होते तो वे खुद मरीना बीच पर आते और प्रर्दशनकारियो को सम्बोधित करते । मैं महिलाओ और बच्चो के लिए चिंतित था पर वे वहाँ पर सुरक्षित और खुश थे।”

हासन ने कहा कि उन्होने मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम से इस विषय में बात की तो उन्होने मुझे शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया । हासन ने PETA के  बैन के विषय मे कहा कि भारत एक लोकतंत्र है इसलिए यहाँ बैन नही होना चाहिए, बजाय इसके संवाद और विचार-विम्रर्श होना चाहिए ।

LIVE TV