मुस्लिम महिला पर दूसरे मुस्लिम ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- पहन रखा है ‘भगवा अंडरगारमेंट’

भगवा अंडरगारमेंटइन्दौर। मध्यप्रदेश में दो कवियों के बीच जंग छिड़ गई है। मध्‍य प्रदेश ऊर्दू एकेडमी के सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने शायर मंजर भोपाली के खिलाफ मानहानि का केस किया था। मेहदी की शिकायत है कि भोपाली ने उन पर सरकारी संस्‍था का भगवाकरण करने का आरोप लगाया था। शिकायत में यह भी था कि भोपाली ने बयान दिया, ”अन्‍य सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की तरह वह भी भगवा अंडरगारमेंट पहनने लग गई हैं।”

11 जनवरी को फर्स्‍ट क्‍लास न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने भोपाली के खिलाफ समन जारी किए। बताया जाता है कि भोपाली ने यह बयान मार्च 2016 में पुराने शहर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। मेहदी ने दावा किया कि भोपाली ने ना केवल उन्‍हें बदनाम किया बल्कि अंडरगार्मेंट का रंग की ओर इशारा कर उनकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाई। मेहदी ने बताया, ”मैं कोर्ट गई क्‍योंकि पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। अब वे जवाबदेह नहीं बल्कि आरोपी हैं।”

उन्‍होंने बताया कि भोपाली के बयान की सीडी भी उन्‍होंने कोर्ट में जमा करा दी है। वहीं भोपाली का कहना है कि उन्‍हें अभी तक नोटिस नहीं मिला है। उन्‍होंने बताया, ”लेकिन जब मुझे यह मिल जाएगा तब मैं कोर्ट में पेश होऊंगा और केवल मोहब्‍बत की बातें करूंगा।” उनके अनुसार ऐसा कोई बयान नहीं दिया और मेहदी के पास कोई सबूत नहीं है।

LIVE TV