रईस-सुल्तान का याराना देख हो जाएंगे इमोशनल, बिग बॉस में नजर आएगी जोड़ी

सलमान खान और शाहरुखमुंबई : बिग बॉस में कई दिनों से शाहरुख खान की खबरें आ रही हैं. शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म रईस का प्रमोशन करने जाएंगे. बिग बॉस के सेट पर सलमान खान और शाहरुख फिर से हिस्ट्री क्रिएट करने जा रहे हैं. टीवी पर यह एपिसोड अभी दिखाया नहीं गया है. लेकिन इसका वीडियो देखकर यकीन हो जाएगा. इन दोनों की जोड़ी सेट पर धमाल मचा देगी. सलमान ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

इस वीडियो में सलमान और शाहरुख ने एक जैसे ही रईस के लुक में नजर आ रहे हैं. साथ ही सलमान ‘रईस’ का डायलॉग ‘अम्मी जान कहती थी कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता…’ कॉपी करने की कोशिश करते हैं और तभी शाहरुख इस डायलॉग को सही से कहते हुए सलमान के पास आ जाते हैं. दोनों अपनी दोस्ती निभाने का जिक्र करते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान और शाहरुख का वीडियो

सलमान ने रविवार शाम को अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. सलमान कहते हैं कि रईस का डायलॉग शाहरुख से सुनना चाहिए. सुल्तान को दोस्ती निभानी आती है.

शाहरुख कहते हैं कि हमारी दोस्ती को पूरी दुनिया जानती है. इसलिए बिग बॉस में रईस हाजिर है.

फिल्म रईस को 25 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. इसके साथ ही अपकमिंग फिल्म बाहुबली 2 का टीजर भी लॉन्च होगा.

 

LIVE TV