मृतक मेडे़लाल के आश्रितों को ‘कृषक बीमा दुर्घटना’ के ५ लाख और अन्य सुविधाएं दी

सुमेरपुर के ग्राम मोहकमपुर,म.मनिकापुर में करेंट की घटना में तहसील प्रशासन ने मृतक मेडे़लाल के आश्रितों को ‘कृषक बीमा दुर्घटना’ के  ५ लाख,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तीस हजार के अलावा विद्दुत विभाग से १.५० लाख का दावा भिजवाकर दिलवाए जाने की बात कही है।

LIVE TV