अधिकारी की धमकी से लगा सदमा, आटा चक्की मालिक की मौत

अधिकारी की धमकीबांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय में शनिवार को एक अधिकारी की धमकी और एक लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने से लगे सदमे से एक आटा चक्की मालिक की मौत हो गई।

घटना की जांच करने गए तहसीलदार सदर बांदा भगवान दास ने बताया कि बलदेव साहू (42) की हरदौली रोड स्थित आटा चक्की में शनिवार दोपहर बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापेमारी की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े : क्रिसमस पर अखिलेश इलाहाबाद को देंगे 1,250 करोड़ का तोहफा

उन्होंने बताया, “मृतक की पत्नी राजरानी ने पुलिस में दी तहरीर में आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसके पति से आटा चक्की में गड़बड़ी का आरोप लगाकर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, असमर्थता जताने पर पांच लाख रुपये जुर्माने और जेल भेजने की धमकी भी दी थी। इसी सदमे से उसके पति की मौत हुई है।”

यह भी पढ़े : शिवपाल : पहले प्रधानमंत्री मौनी बाबा थे, अब हैं फेंकू

उधर, शहर कोतवाल के.पी. सिंह ने बताया कि महिला राजरानी की तहरीर मिल गई है, उच्चाधिकारियों से मशविरा के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आरोपी अधिकारी संजय यादव का कहना है कि वह अपने एक कर्मचारी के साथ आटा चक्की जरूर गए थे, लेकिन रिश्वत मांगने या धमकी देने के आरोप बेबुनियाद हैं।

LIVE TV