सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की शादी देख लोगों ने कहा वाह
रिपोर्ट- दिलीप कटियार
फर्रुखाबाद। सेवावृत अनुष्ठान के तहत मनोज अग्रवाल व चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया| जिसमे 99 जोड़ो ने एक दूसरे के गले में वर माला डाली और साथ जीने मरने की कसम खा ली| विवाह समारोह आये अतिथियों ने सभी को आशीर्वाद दिया| बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित किये गये।
ग्यारहवें सेवाव्रत संकल्प सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल की ओर से बढ़पुर स्थित गेस्ट हाउस में किया गया। समारोह में 97 जोड़ों की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह रस्म हुई।
दो जोड़ों का निकाह शहर काजी मुताहिर अली ने कराया। मंच पर सभी जोड़े एक साथ बैठे, पुष्पवर्षा के बीच सामूहिक जयमाल हुई। जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन खूबसूरत ढंग से सजे मंडप में पहुंचे।
‘कांग्रेसी पायलट’ की उड़ान रोकने के लिए भाजपा ने खड़ा किया यूनुस खान
मंडप में विवाह की विधि-विधान से रस्में की गईं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम स्व. विशन स्वरूप अग्रवाल की प्रेरणा से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। सत्रह जाति-समाज के दूल्हा-दुल्हन इस बार के समारोह की शोभा बने हैं।