सुनामी की चेतावनी सच होगी साबित, दिल दहलाने वाले मंज़र आए सामने

सुनामी की चेतावनी टोक्यो । मंगलवार सुबह जापान के पूर्वोत्तर इलाके में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।  भूकंप के बाद आई सुनामी लहरों के कारण फुकुशिमा में परमाणु संयंत्र को भारी नुकसान हुआ था। चेतावनी दी गई है कि सागर में 10 फीट लहरें उठ सकती हैं। इस दौरान वहां के समुंद्र में उठी तेज़ लहरों का वीडियो सामने आया है, जो आने वाली सुनामी का संकेत दे रहा है ।

देखे ये रोमांचक वीडियो :-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=kK9lncx-jR4]

मालूम हो की, 2011 में फुकुशिमा में भूकंप के बाद सुनामी में 18 हजार से ज्यादा लोगों की या तो मौत हो गई थी या फिर वे लापता हो गए थे।

 

 

LIVE TV