वाह… अब सिर्फ 900 रूपए में मिलेगा हीरा

900 रूपए में हीरानई दिल्ली। दुनिया का सबसे महंगा रत्न अब आपका हो सकता है। आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक नई स्कीम लांच की गयी है। इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को करोड़ों की कीमत वाला हीरा मात्र 900 रूपए में दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस स्कीम के चलते अब आम आदमी भी अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकेगा। लेकिन स्कीम का असर कैसा होगा ये तो आने वाले दिनों में ही पता लगेगा। मात्र 900 रूपए में हीरा पाने के लिए उपभोक्ताओं को बस कुछ नियमों का पालन करना होगा।

बता दें कि यह हीरे 30 सेंट, 50 सेंट और 100 सेंट में उपलब्ध होंगे।

खबर के मुताबिक इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (ICEX) को सेबी से दुनिया का सबसे पहला डायमंड ट्रेडिंग मार्केट शुरू करने की इजाजत मिल गई है, जो कि हीरा खरीदने के लिए खुदरा उपभोक्ताओं के लिए एसआईपी शुरू करने जा रहा है।

कैसे मिलेगा हीरा?

डायमंड एसआईपी स्कीम के तहत, पहले ब्रोकर के जरिए डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा और केवाईसी पूरी करनी होगी। इसके साथ ही ब्रोकर के पास कुछ पैसे भी जमा करने होंगे।

फिर ब्रोकर को बताना होगा कि वो महीने की कौन सी तारीख को उसके लिए डीमैट फॉर्म में हीरे खरीदे।

यह वास्तविक तौर पर तब मिलेगा जब व्यक्ति कम से कम 30 सेंट पूरे कर लेगा।

ईसीआईसी के अधिकारी ने मुताबिक अगर निवेशक कुछ महीनों बाद एसआईपी की रकम नहीं दे पाता है तो शेयरों की तरह ही वह जितने वजन का हीरा खरीद चुका है, वह उसके डीमैट अकाउंट में बना रहेगा। फिर जब चाहे, वह दोबारा खरीदारी शुरू कर सकता है।

एक्सचेंज के अधिकारियों ने बताया कि डायमंड एसआईपी भारत में ही शुरू हो रहा है और यह दुनिया में और कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि क्योंकि डायमंड डीमैट फॉर्म में उपलब्ध होगा, इसलिए उपभोक्ता चाहे तो 1 सेंट हीरा भी खरीद सकते हैं।

LIVE TV