90 साल की महिला पर FIR दर्ज, जुर्म जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

90 साल की महिला पर FIRलखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां तेल चोरी के आरोप में पुलिस ने एक 90 साल की महिला पर FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुजुर्ग महिला पर आरोप है कि उसने एक टैंकर से केरोसिन की कालाबाजारी की है। पुलिस कार्रवाई से परेशान महिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठी, जहां जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

आगरा में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत

आपको बता दें, कि बिंवार कस्बे में पिछले दिनों रोड के पास एक केरोसिन से भरा टैंकर खड़ा मिला था। एसडीएम मौदहा ने पुलिस और पूर्ति निरीक्षक के साथ छापा मारा और टैंकर को सीज करते हुए 9800 लीटर केरोसिन जब्त कर लिया। साथ ही पूर्ति विभाग को तेल की कालाबाजारी में कार्रवाई के आदेश दिए थे।

इस मामले में जांच के दौरान पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अमित त्रिवेदी ने तेल टैंकर के अज्ञात मालिक और चालक सहित कई लोगों पर बिंवार थाने में केस दर्ज कराया था। इस एफआईआर में 90 साल की बुजुर्ग महिला रामकुमारी भी नामजद की गई थी।

शिवपाल यादव ने सीएम योगी पर ली चुटकी, नीतीश को दी बधाई

एफआईआर दर्ज होने के बाद रामकुमारी देवी ने बताया कि जहां टैंकर खड़ा था, वहां से मेरा घर कुछ दूरी पर है। मैं इस उम्र में तेल चोरी का काम क्यों करूंगी, जबकि मैं चल भी नहीं पाती हूं। महिला ने बताया कि पुलिस ने हमारे ख‍िलाफ तो कार्रवाई तो कर दी, लेकिन जिस प्लाट पर टैंकर खड़ा था, उस प्लाट के मालिक के ख‍िलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

LIVE TV