लूट लिया मैदान, दो खिलाडि़यों के मैच अकेले खेल गया ये फुटबॉलर

81 साललंदन। ब्रिटेन के सबसे उम्रदराज फुटबॉल खिलाड़ी डिकी बॉर्थविक अभी भी रिटायर नहीं होना चाहते। वो चाहते हैं कि उन्हें कोई फुटबॉल क्लब अपनी टीम में ले और उन्हें खेलने का मौका दे। 81 साल के बॉर्थविक बचपन से फुटबॉल के दीवाने हैं और उन्होंने कई मशहूर टीमों के साथ खेला भी है। लेकिन इस उम्र में फुटबॉल खेलने की उनकी जिद ने लोगों को हैरान कर दिया है।

फुटबॉल खिलाड़ियों की औसतन उम्र 35 तक होती है। बता दें कि बॉर्थविक की चाह को देखते हुए उन्हें सीनियर सिटिजन की फुटबॉल टीम में खेलने का निमंत्रण मिला था। लेकिन उन्होंने ज्यादा उम्र के लोगों के साथ खेलने से मना कर दिया। बॉर्थविक ने कहा कि मैं अभी भी मैदान में 90 मिनट तक दौड़ सकता हूं, मुझे यंग लोगों की टीम में खिलवाना चाहिए।

बॉर्थविक 1948 से फुटबॉल खेल रहे हैं। उन्होंने विकी रेंजर्स नाम से एक फुटबॉल टीम को भी बनाया था। लेकिन आज से टीम सिर्फ चैरिटी मैच में ही खेलती है। बॉर्थविक का कहना है कि वो हर दो हफ्ते में अपने से यंग खिलाड़ियों के साथ फ्रेंडली मैच खेलना चाहते हैं। बॉर्थविक ने अपने फुटबॉल करियर के दौरान 1600 फुटबॉल मैच में हिस्सा लिया। और 400 बार गोल्स किया।

 

 

LIVE TV