8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे लेखपाल, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

सिद्धार्थनगर-सिद्धार्थनगर जिले में बीते 19 दिनों से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के लेखपाल धरना प्रदर्शन कर रहे है। ज़िला प्रशासन ने धरना दे रहे लेखपालों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। अब तक लेखपाल संघ के 24 लेखपालों को निलंबित और 452 लेखपालों के विरुद्ध ब्रेक इन सर्विस का नोटिस दिया गया है।

लेकिन कार्रवाई का लेखपालों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। वे आज भी धरने पर बैठे है। इनका कहना है कि इनकी मांगो को प्रदेश सरकार गंभीरता से नही ले रही है । इनकी प्रमुख मांग है कि इनके वेतन का ग्रेड सत्ताईस सौ किया जाए ।

इसके साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल किया जाय। पिछले 19 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर पर धरना दे रहे लेखपाल पूरी तरह से प्रशासन से आर पार करने के मूड में नजर आ रहे है।

बहन अर्पिता ने बर्थडे पर सलमान को दिया ये गिफ्ट, दबंग खाने ने ट्विटर पर जहिर की खुशी

इन्होंने चेतावनी देते हुए हुए कहा कि प्रदेश सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि प्रशासन को जो भी कार्यवाही कर ले हम अपने आंदोलन से पीछे नही हटेंगे ।

LIVE TV