8 नवंबर को पीएम मोदी ने की थी ये घोषणा, देश में फैल गया था अफरातफरी का माहौल

8 नवंबर का दिन देश की अर्थव्यवस्था के इतिहास में दर्ज है इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी घोषणा से देश को हिला कर रख दिया था। पीएम मोदी ने रात 8 बजे दूरदर्शन के जरिए देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद देश में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग इधर उधर भागने लगे थे। बैकों के बाहर लोगो की लंबी कतारें लगने लगी थी।


8 नवंबर को पीएम मोदी की घोषणा के बाद नोटबंदी रात से ही लागू हो गई थी। जिसके बाद देश के सभी नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था ।

केन्द्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी का घोषणा देश में छीपे काले धन को वापस लाने, और नकली नोट को खत्म करने के लिए किया था।


वहीं विपक्ष ने पीएम मोदी के इस कदम का कड़ा विरोध किया था। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार के इस कदम से देश कई दशक पीछे चला गया है। हालाकिं धीरे – धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगी। जिसके बाद जनता ने पीएम मोदी के इस कदक का पूरा सहयोग दिया।

LIVE TV