Up में अभी भी जरी है अवैध खनन
जनपद बिजनोर का चाजॅ सम्भालते ही पूवॅ जिलाधिकारी वी के आनन्द ने जनपद बिजनोर मे सुप्रीम कोटॅ की मिट्टी व रेत बजरी पर रोक लगे होने के बाद माफ़ियाओ द्रारा नदीयो से अवैध खनन रेत बजरी व मिट्टी को पौप व जेसीबी मशीनो से खुलआम खनन करने व अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशरो व उन के यहाँ पर भारी मात्रा मे नदीयो से अवैध रूप से माल जमा होने सरकार के करोड़ो रूपयै के नुकसान देखते हुऐ अवैध खनन करने वालो वस्टोन क्रशर चलाने वाले माफ़ियाओ के खिलाफ कमर कसते हुऐ अवैध खनन को पुणॅ रूप से बन्द करा दिया। जो कि चार वषोॅ से बन्द नही हूआ था।और सरकार को रोजाना करोड़ो रूपयै का नुकसान हो रहा था। वी के आनन्द ने जनपद बिजनोर मे चल रहे अवैध रूप से स्टोन क्रशरो व उन के पास भारी मात्रा मे भन्डार मे छापा मारकर उन के खिलाफ जिला खनन अधिकारी को निदेश जारी कर मुकदमा दजॅ करा कर उन पर लाखों रूपय का जुमॅाना डाला था। और उन लोगो को सुविधा देते हुऐ जो भन्डार उन के पास जमा है। उस को बेचकर जुमॅाना जमा करने को कहा था। लेकिन सपा सरकार के छुटभय्या नैता व खनन माफ़ियाओ को वी के आनन्द का इमानदारी से काम करने व गरीब मजलूमो को इन्साफ दिलाने जैसै कायॅ माफ़ियाऔ व दबगो को रास नहीं आ रहे थे। वह उसी दिन अपनी सरकार के आला नेताओ के पास जा कर उन का ट्रासफॅर बिजनोर से दुसरे जनपद को करने के लिये।गिडगिडाये तो आला नेताओ न जनपद बिजनौर की जनता का रूख वी के आनन्द की ओर व उनके द्रारा पाटीॅ हित मे काम देखते हुऐ दौ ढ़ाई महीने अपनी पाटीॅ के नेताओ व खनन माफ़ियाओ को नजर अंदाज़ किया। लेकिन माफ़ियाओ व दबग नेताओ ने सपा सरकार क वरिष्ट नेताओ को ऐसी घुट्टी पिलाई जिस वी के आनन्द को जनपद बिजनौर से हटवाने मे कामियाब हो गये।उन के जाने के बाद भ्रष्ट अधिकारीयो व कमॅचारीयो व माफ़ियाऔ ने जमकर खुशी बनायी ।आज दि०२अप्रैल को सरकारी सुत्रौ से ज्ञात हुआ है। कि जिन स्टौन क्रशर के मालिको ने जुमाॅना नहीं जमा किया था । पूवॅ मे रहे जिलाधिकारी वी के आनन्द के हस्ताक्षर से जिला खनन अधिकारी ने उनकी आर सी जारी कर तहसील नगीना को भेजी। जिन स्टौन क्रशरौ की आर सी जारी हई है।नैचौउरल स्टौन ग्राम शाह अलीपुर कोटरा। के भुरे पुत्र बाबू की १ लाख ४५ हजार। दुसरे माले स्टौन गांव नरूउल्लूपुर १ लाख ६३ हजार ६००/रू । तीसरे नैचौउरूल गाव अलीपुर मिठठन उफॅ बारमपुर ११लाख ७६ हजार ४०रू०। वैलकम स्टौन गाव मकदुमपुर ६३हजार ४०रू। पाचॅवे रायॅल स्टोन गाव बारमपुर १३ लाख ४५हजार। छठे हीलवैली स्टौन मकदुमपुर २६लाख २९ हजार ३००रू।है। जनपद के खनन वाले क्षैत्रौमे चचाॅ जोरो पर हैं। कि खनन माफ़िया बै रोक टोक वाला अवैध बहुत जल्द चालू करने जारहे है।आला नेताओ सै सैटीगॅ चल रही है। अब यह देखना हे कि यह चचॅा कहा तक सत्य हो सकती है यह तो आने वाला समय बतायेगा।