737 मैक्स-8 दुर्घटना में पीड़ितों के परिवार वालो को बोइंग देगी करोड़ो रुपये…

विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि वह बीते साल दुर्घटना के शिकार हुए 737 मैक्स विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 688 करोड़ रुपये की मदद देगी। वहींकंपनी ने आगामी वर्षों के लिए इसे शुरूआती रकम बताते हुए कहा है कि इथोपियन एयरलाइंस और लायन एयर द्वारा संचालित विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुजर-बसर और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वह स्थानीय सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी।

737 मैक्स-8 दुर्घटना में पीड़ितों के परिवार वालो को बोइंग देगी करोड़ो रुपये...

बतादें की दुर्घटना के शिकार होने वाले कई लोगों के परिवारों ने बोइंग कंपनी पर मुकदमा दायर कर रखा है। जहां बोइंग के इस विमान से पांच महीने से भी कम वक्त में दो हादसों में 346 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में लोगों का विश्वास जीत पाना कंपनी के लिए काफी मुश्किल होगा।

 

एसपी ट्रैफिक कार्यालय में बेहोश हुआ होमगार्ड,एसपी ट्रैफिक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

दरअसल बोइंग के सॉफ्टवेयर में खराबी दोनों ही हादसों का कारण बनी। जहां इन दोनों हादसों में काफी समानताएं भी पाई गईं। बाद में ऐसी कई रिपोर्ट आईं, जिनसे पता चला कि इन दोनों हादसों के अलावा कई पायलटों ने भी बोइंग के इस सिस्टम को लेकर शिकायत की थी।

 

LIVE TV