
दिल्ली में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोटर शो ‘AUTO EXPO 2020’ आने वाली 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. 2020 में होने वाला ये मोटर शो का 15वां एडिशन है. दिल्ली में इस शो की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. ये मोटर शो इतना भव्य होने जा रहा है, कि इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसके लिए 56 हजार स्क्वायर फीट की जमीन को लिया गया है.
दुनिया की दिग्गज कम्पनियाँ लेंगी हिस्सा-
दिल्ली में 7 फरवरी से होने जा रहे ‘AUTO EXPO 2020’ के लिए तैयारी अपने चरम पर हैं. इस साल इस शो का 15वां एडिशन है. इस साल इस शो में देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस साल ऑटो एक्सपो में करीब 90 से 100 वि्हकल हिस्सा लेंगे जिनमें से कई नए तो कुछ Bs6 मानकों के रूप में लॉन्च किए जाएंगे.
कैसे मिलेगी टिकट और क्या है कीमत-
‘AUTO EXPO 2020’ में लोग दूर-दूर से गाड़ियों की झलक पाने पहुंचेंगे. ऐसे में अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो www.bookmyshow.com पर इसके लिए टिकट उपलब्ध है. इसके अलावा आप IEML के बॉक्स ऑफिस से भी टिकट खरीद सकते हैं.
आज से खरीद सकेंगे Samsung Galaxy Note 10 Lite, ऑनलाइन और ऑफलाइन पर मिलेगा डिस्काउंट
इस प्रोगाम की टिकट की कीमतें 350 से शुरू होती हैं. जो जनरल पब्लिक टाइम के लिए रखी गई है. इसके अलावा बिजनेस विजिट के लिए टिकट की कीमत 750 रुपए रखी गई है. बता दें अगर आप विकेंड पर विजिट करेंगे तो टिकट की कीमत475 रुपए होगी.
पहुँचने का समय-
ऑटो एक्सपो में विजिट का समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रखा गया है. वहीं शनिवार और रविवार को समय सुबह 11 से शाम 8 तक आप यहां विजिट कर सकते हैं.