बेसिक शिक्षा विभाग में 7 अधिकारियों का तबादला, मिली नई तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में शनिवार को सात अधिकारियों को स्थानांतरित कर उनकी नई तैनाती कर दी गई है।

शिक्षा विभाग

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद तथा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारीए इलाहाबाद के रिक्त पदों पर तत्काल अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने संबंधी मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ की अपर शिक्षा निदेशक रूबी सिंह को बतौर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।

इसी प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर ललिता प्रदीप को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ अनिल भूषण चतुर्वेदी को निदेशक राज्य विज्ञान संस्थान इलाहाबाद एवं सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:- योगी की पुलिस ने सुलझाया सालों पुराना कांस्टेबल की हत्या का मामला

इसी प्रकार रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं इलाहाबाद, उप्र जीवेंद्र सिंह ऐरी को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कौशाम्बी तथा संयुक्त निदेशक सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ अजय कुमार को रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं इलाहाबाद के पद पर तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- सहायक अध्यापक भर्ती मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, सुत्ता सिंह निलंबित

वहीं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के पद पर तैनात पवन सचान को संयुक्त निदेशक सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ और उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद भगवती सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों के लिए शासन से सम्बद्ध किया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV