7 बच्चे पैदा करना दंपत्ति को पड़ गया भारी, लगाया गया 1 करोड़ का जुर्माना

चीन निवासी एक दंपत्ति ने 2 बच्चों वाली नीति का उल्लंघन करते हुए 7 बच्चे पैदा कर दिए। जिसके बाद सरकार को उन्हें एक भारी भरकम रकम चुकानी पड़ी है। साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक दंपत्ति को 7 बच्चे पैदा करने की वजह से 1 लाख 55 हजार डॉलर्स यानि तकरीबन 1 करोड़ से अधिक की राशि सोशल सपोर्ट फीस के तौर पर देनी पड़ी है।

आपको बता दें कि 34 साल की महिला उद्योगपति ज्हांग रोंगरोंग और उनके 39 साल के पति के बच्चों में पांच लड़के और 2 लड़कियां है। चीन की दो बच्चों वाली नीति का उल्लंघन करने की वजह से इन्होंने सरकार को सोशल सपोर्ट फीस दी है। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके बाकी के पांच बच्चों से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए जाते।

LIVE TV