6जी पर मिलेगी 5G से 100 गुना तेज स्पीड, साल 2030 तक भारत में 6G नेटवर्क

भारत में अभी तक 5G सर्विस लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन दुनियाभर में 6G पर चर्चा शुरू हो गई है, चूंकि बहुत से देशों में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है और लोग इसे यूज कर रहे हैं। ऐसे लोगों की अब नेक्स्ट जनरेशन की टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है। इसलिए ये 6G पर फोकस कर रहे हैं। बता दे कि भारत भी 6G को लेकर तैयारी कर रहा है। भारत सरकार ने इस साल मार्च में कहा था कि साल 2030 तक भारत में 6G नेटवर्क उपलब्ध होगा।

कैसी टेक्नोलॉजी आएगी?

5G के आने से पहले ही IoT (Internet of Things) प्रोडक्ट्स हकीकत बन चुके हैं. 5G की दस्तक के साथ मेटावर्स का दौर शुरू हो गया है। IoT  टेक्नोलॉजी लगातार विकसित हो रही है, हमारे घर के बल्ब से दरवाजे तक सब कुछ इंटरनेट से जुड़ चुके हैं, 6G आने के बाद इस तरह के डिवाइसेस की तादाद बढ़ेगी।

LIVE TV