6G प्रौद्योगिकी पर चीन करेगा काम , लाएगा एक नई पहल…

आज के समय में लोग इंटरनेट के बिना रह ही नहीं पाते हैं। वहीं देखा जाए तो जब से 4G की सेवा आई हैं तब से लोगो को हाई स्पीड इंटरनेट की आदत हो चुकी हैं।

 

 

वहीं इंटरनेट स्पीड में 5जी सेवा लांच करके दुनिया का चौथा देश बनने के बाद चीन ने 6जी प्रौद्योगिकी पर भी काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में चीन सरकार ने बाकायदा 6जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट समूह के साथ बैठक की है।

 

TRP लिस्ट में सलमान को भारी नुकसान , कपिल भी लिस्ट से बाहर…

जहां बैठक में चीन सरकार ने इस परियोजना पर देश के 37 विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों और इंटरप्राइज को 6जी के तकनीकी पक्ष पर सुझाव देने के लिए टीम गठित कर दी है। चीन में प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 6जी पर काम शुरू करने के लिए विशेषज्ञों को पूरी आजादी दी है। यह परियोजना उसके लिए भविष्य में चीन को प्रौद्योगिकी में दुनिया का नेतृत्व करने के मकसद से विकसित की जा रही है।

लेकिन विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के उप मंत्री वांग शी ने सम्मेलन में कहा कि विशेषज्ञों के साथ 6जी के लिए एक खास किस्म की शोध योजना और शुरुआती शोध करने के लिए ब्यूरो को डिजाइन किया गया है।

इसका मुख्य मकसद चीन की कम्युनिस्ट सरकार को दुनिया में अपनी तकनीक अच्छी कीमत पर बेचकर नई स्पीड दिलाने की है। 6जी का इस्तेमाल मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ रॉकेट इंजीनियरिंग और रोबोट के क्षेत्र में सबसे ज्यादा उन्नत और हाई स्पीड डाटा मुहैया कराने में होगा। इस बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

दरअसल भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स मौजूद है। लेकिन वास्तविकता यह है कि भारत अपने पड़ोसी देशों से भी इंटरनेट स्पीड के मामले में पीछे है। हालात यह हैं कि भारत में अभी तक 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं हो सकी है। यहां तक कि अब तक देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी राशि भी तय नहीं हुई है।

LIVE TV