65 के बुजुर्ग ने 42 साल छोटी युवती से रचाई शादी, बताया अनोखे विवाह के पीछे का कारण

यूपी के फैजाबाद से एक अनोखी शादी सामने आई। यहां मवई विकास खंड के मां कामाख्या धाम मंदिर में रविवार को 6 बेटियों के बुजुर्ग पिता ने अपनी शादी की। बुजुर्ग ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद उसे काफी अकेलापन महसूस हो रहा था। इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए उसने यह शादी रचाई है। बुजुर्ग ने बताया कि पत्नी के निधन के बाद उसका सुख-दुख में देने वाला और हालचाल लेने वाला कोई भी नहीं है। इसी के चलते उसने इस शादी का मन बनाया।

बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैनाबाद के पूरे चौधरी गांव से सामने आई यह शादी लोगों के बीच चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। यहां रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग नकछेद यादव ने सिद्धपीठ मां कामाख्या मंदिर में 42 साल छोटी नंदनी यादव से विवाह किया। नकछेद यादव छह पुत्रियों के पिता हैं और उन सभी बेटियों का विवाह हो चुका है। वह सभी अपने ससुराल में बच्चों और पति के साथ सुखमय जीवन गुजार रही हैं। जिस युवती से नकछेद की शादी हुई है वह रांची की रहने वाली बताई जा रही है। इस शादी में बुजुर्ग ने जमकर डांस भी किया।

LIVE TV