63वां जन्मदिन मना रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती, बीजेपी की हार को बताया बर्थडे गिफ्ट…

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ| बसपा सुप्रीमो मायावती के 63 वें जन्मदिन के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे लखनऊ को पार्टी के झंडों से सजा दिया गया।

वहीं मायावती के कार्यालय के सामने भी काफी संख्या में बैनर पोस्टर होल्डिंग्स लगाकर बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है और जहां लगातार दिन रात एक कर के गली मोहल्ले चौराहों पर बैनर पोस्टर होल्डिंग लगाने में व्यस्त हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती

वहीं दूसरी ओर नगर निगम भी अपनी कार्रवाई करता नजर आ रहा है।

एक और जहां कार्यकर्ता लगातार गली मोहल्ला चौराहा पोस्ट लगा रहे हैं। नगर निगम की द्वारा बैनर पोस्टर होर्डिंग हटाने का काम भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। सपा बसपा में गठबंधन होने के बाद कार्यकर्ता और ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

मकर संक्रांति के दिन नहीं करने चाहिए ये 9 काम,वरना सदा के लिए दूर हो जाएगी लक्ष्मी

जहां माना जा रहा था कि राजधानी में बहन जी की लोकप्रियता कम हो गई है।

लेकिन जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं का जिस तरीके से उत्साह सड़कों पर होल्डिंग पोस्टर बैनर लगाने में नजर आ रहा है।

उससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि बहन जी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम कितने चौराहों से और कितनी संख्या में बैनर पोस्टर हटाने का काम करेगा।

LIVE TV