UP दौरे पर अमित शाह बोले, बीजेपी वोट बैंक की राजनीति से नहीं डरती

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी दौरे पर हैं। वो मिर्ज़ापुर से विंध्याचल गए जहाँ मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में दर्शन-पूजन किया फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्याचल मंदिर विस्तारीकरण ‘विंध्य काॅरिडोर’ का शिलान्यास किया। फिर उन्होंने जीआईसी में जनसभा को संबोधित किया।

BJP govt will continue to set new standards of progress: Amit Shah on  victory in UP Zila panchayat polls

सम्बोधन करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले कई काम वोटबैंक की राजनीति के चलते नहीं हुए। बीजेपी वोट बैंक की राजनीति से नहीं डरती है। अमित शाह ने कहा कि बहुत समय बाद यूपी आया हूं, जब आता हूं लगता है घर आया हूं। इसी यूपी ने 2014, 2017 और 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार दी थी। मोदी जी जानते हैं की यूपी की अपेक्षा और जरूरत क्या है। 550 साल से रुके राम मंदिर की शुरुआत मोदी जी ने की। हर परंपरा को बीजेपी सरकार ने जीवित किया है। लोग सोचते थे कि उनकी आस्था का सम्मान क्यों नही होता था। शाह ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि मैं पूछता हूं क्यों राम मंदिर नहीं बनाया गया, क्यों विंध्यवासिनी का कार्य नहीं हुआ।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने दलित, पिछड़ों, आदिवासियों के लिए काम किया है। नीट की सीटों में ओबीसी कोटा सरकार ने दिया है। कांग्रेस और दूसरे दलों ने केवल पिछड़ों का वोट लिया, पीएम पिछड़ा आयोग ला रहे हैं। शाह ने आगे कहा, ”कोरोना वायरस का मुफ्त टीका और दिवाली तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है। यूपी सरकार ने चार साल में संकल्प पत्र के हर एक वादे को पूरा किया है।”

बता दे, यूपी दौरे के दौरान अमित शाह वाराणसी भी जाएंगे। अमित शाह शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे भगवान विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन करेंगे। इसके बाद वे शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV