चेहरा धोते समय इन बातों का रखें ध्यान और भूल से भी न करे ये 6 गलतियां…
हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे है जो आमतौर हमसे हो जाती है और साथ ही यह भी पता रहे है की चेहरा धोते हुए किन बातों का ध्यान रखें।
आपको लग रहा होगा की चेहरा धोने में गलतियां क्या हो सकती है, यह तो सबसे आसान काम है। क्या आपको पता है अगर आप सही तरीके से अपना चेहरा नहीं धोएंगी तो ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वैसे हमें पता भी नहीं चलता की चेहरा धोते समय अक्सर ऐसी गलतियां हो जाती है, जिससे चेहरा बेजान होता जाता है। हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे है जो आमतौर हमसे हो जाती है और साथ ही यह भी पता रहे है की चेहरा धोते हुए किन बातों का ध्यान रखें।
- अगर आपको मेकअप उतारना है तो इसके लिए पहले चेहरा न धोएं बल्कि सबसे पहले मेकअप को कॉटन से अच्छी तरह पोछकर निकाल लें। उसके बाद चेहरे को पानी से धोएं। मेकअप को सीधे पानी से धोने पर मेकअप के कण त्वचा के रोम-छिद्रों में चले जाते हैं जिससे वो बंद हो जाते हैं।
- चेहरा धोने के बाद उसे हल्के हाथों से तौलिये से दबाकर पोछना चाहिए। चेहरे को कभी भी रगड़कर न पोछें, इससे स्किन में झुर्रियां जल्दी आती है।
- चेहरा धोने के लिए कभी भी ज्यादा ग्राम पानी का इस्तिमाल न करें, यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती है। साथ ही बहुत ठंडे पानी का भी इस्तेमाल न करें। हमेशा हल्के गुनगुने पानी से ही चेहरा साफ करें।
जानिए वर्ल्ड कप फाइनल में जीत का कारण था ये बॉलर, आज भी हैं गुमनाम…
- चेहरे को एक दिन में बहुत अधिक बार नहीं धोना चाहिए। इससे चेहरे का निखार कम होता।
- चेहरा धोने से पहले अपने हाथों को जरूर साफ करें, गंदे हाथों से चेहरा धोने पर हाथों की गंदगी चेहरे पर लग जाएगी।
- चेहरे को कभी भी साबुन से न धोएं। अगर आपका फेसवॉश खत्म हो गया है तो आप चेहरा धोने के लिए बेसन का इस्तेमाल करें।
- रोज रात को सोने से पहले चेहरा जरूर साफ करें और अच्छे से साफ पानी के धोकर सोएं।