करोड़ों कमाता है 6 साल का बच्चा, बंपर कमाई से मां ने छोड़ दी जॉब

भारत में सभी ने करोड़पति और अरबपति बच्चों के बारे में सुना होगा। इन्हें विरासत में ही जागीर मिली होती है। लेकिन एक ऐसा बच्चा है जो करोड़ों कमाता है। इसकी उम्र जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बच्चा केवल 6 साल का है। ये दो साल पहले से ही यूट्यूब चैनल से पैसा कमा रहा है।

यूट्यूब चैनल से पैसा

6 साल का रेयान फोर्ब्स की लिस्ट में यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में शुमार है। रेयान ने इस साल यूट्यूब के जरिए करीब 71 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘Ryan ToysReview’ नाम से यूट्यूब पर रेयान का चैनल है। इसी पर हर तरह के खिलौनों का रिव्यू कर यूट्यूब चैनल से पैसा कमाता है।

यह भी पढ़ें : रात में इस तरह करें इस्तेमाल तो शरीर के लिए ‘दवा’ बन जाएगा दही

अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों का रिव्यू करके रेयान पिछले दो साल से जमकर कमाई कर रहा है। उसने अपने परिवार के साथ मिलकर साल 2015 में यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया था।

वो उस वक्त चार साल का था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचपन से ही रेयान को यूट्यूब पर खिलौनों के रिव्यू वीडियोज देखना बेहद पसंद था। इसके बाद घरवालों के साथ मिलकर उसने खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया।

रेयान के यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उसके वीडियोज व्यूवर में 45 फीसदी लोग अमेरिका और 6.6 फीसदी ब्रिटेन से शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि, उसकी मां लोन्न ने रेयान की बंपर कमाई को देखते हुए टीचर की नौकरी छोड़ दी हैं। वो भी उसके यूट्यूब चैनल में मदद करती हैं। जबकि पिता सीन स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं।

LIVE TV