गड्ढे में दबने से 6 मजदूरों की मौत, प्रशासन में मची आफरा-तफरी

रिपोर्ट- कुमार रहमान

बरेली। बरेली में एयरटेल टेलीकॉम कंपनी की ऑप्टिकल वायर डालते समय बड़ा हादसा हो गया है। यहां खुदाई करते हुए गहरे गड्ढे में आठ मजदूर दब गए। जिनमें छह मजदूरों की मौत हो गई है। दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

6 मजदूरों की मौत

पीलीभीत बाईपास पर सड़क किनारे मोबाइल के फोर जी नेटवर्क की केबल डालने के लिए करीब तीन मीटर गहरा और दस मीटर लंबा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खुदने के बाद कल रात दस मजदूर उसमें उतरकर केबल पाइप काटने का काम कर रहे थे। इसी बीच मिट्टी धंसने से सभी मजदूर उसमें दब गए।

तुरंत ही दो को तत्काल ऊपर खींच लिया गया लेकिन आठ उसमें रह गए। इसके बाद तीन जेसीबी से खुदाई कर मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया गया। इनमें से छह की मौत हो गई। ये मजदूर पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दीनाजपुर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े: आजम की मोदी को सीख, यह काम कर लीजिए नहीं तो आपका भी वहीं होगा जो पुराने सत्ताधीशों का हुआ

मृतकों के नाम साहिब अली, नजीम, मोहिरुल, कैसर, मजीमुल और हब्बू हैं। घटना की सूचना मिलते है जिला अधिकारी वीरेंदर कुमार, आई डीके ठाकुर और एसएसपी मुनि राज मौके पर पहुंचे गए।

LIVE TV