फैक्ट्री में बायो गैस टैंक फटने से 6 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह
बिजनौर। बिजनौर में एक फैक्ट्री में काम करते वक्त बायो गैस का टैंक फटने से 8 मजदूर उसकी चपेट में आ गए और 6 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

फैक्ट्री में बायो गैस टैंक फटने से 6 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फिलहाल पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर है और किस कारण यह हादसा हुआ है इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल फैक्ट्री के मालिक की ओर से कोई बयान अभी तक नहीं आया है।

बिजनौर के नगीना रोड पर स्थित मोहित पेट्रोकेमिकल में आज एक बड़ा हादसा हो गया बताया जा रहा है कि इसके बायोगैस के टैंक में कल से लीकेज चल रही थी। जिसको आज सुबह कुछ मजदूर ठीक कर रहे थे।

यह भी पढ़े: आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक हुए भावुक, कहा ‘मुझे अब इस टीम की कमी खलेगी’

जिस समय टैंक का मरम्मत कार्य चल रहा था। उसी वक्त टैंक में जोरदार धमाका हुआ और यह टैंक फट गया। काम कर रहे मजदूर इसमें बुरी तरह से झुलस गए और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे का पता चलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और डीएम व एसपी मौके पर घटना का जायजा लेने पहुंचे। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा किस वजह से हुआ है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LIVE TV