महाकुंभ श्रद्धालुओं को ले जा रही बस और ट्रक में टक्कर, 6 की मौत, करीब 40 घायल..

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में महाकुंभ जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में महाकुंभ जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। हादसा बादलपुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ, जहां प्रयागराज जा रही एक डबल डेकर बस ने चावल से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा गुरुवार सुबह 5 बजे हुआ और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बस में सवार यात्री ने बताया कि वे सभी सो रहे थे, तभी बस चालक ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री आगे की ओर गिर गए। हादसे के वक्त बस में करीब 54 यात्री सवार थे। इसके अलावा इस हादसे में चालक की बहन की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएम दिनेश चंद तमाम पुलिस अफसरों के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। डीएम ने बताया, “सुबह डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए और हताहत भी हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों को उचित उपचार दिया जाएगा।”

LIVE TV