6 साल पहले करोड़ों की लागत से बना कूड़ा निस्तारण संयंत्र पड़ा है बंद, पीछे है क्या खास वजह…

रिपोर्ट – विनीत त्यागी

रुड़की – रुड़की कृषि उत्पादन मंडी समिति में 6 साल पहले करोड़ों की लागत से लगा कूड़ा निस्तारण संयंत्र बंद पड़ा है जो अभी तक मंडी और नगर निगम की लापरवाही के चलते सुचारु नही हो रहा है।

कूड़ा निस्तारण संयंत्र

आपको बता दें कि मंडी परिसर में राष्ट्रीय कृषि योजना के तहत  विकास योजनाओं के लिए इस प्रोजेक्ट को लगाया था जोकि नगर निगम रुड़की संचालित कर रहा था लेकिन पिछले साल से निगम ने भी इस कूड़ा सयंत्र को चलाने से हाथ खड़े कर दिए है।

गाजियाबाद में नौवीं क्लास के छात्र का शव जंगल से बरामद, अपहरण के बाद हत्या का आरोप

इसका संयंत्र का उद्देश्य मंडी से निकलने वाला कूड़ा से खाद तैयार करना था इसके बाद तैयार खाद को किसानों को बेचा जाना था जिसके लिए चार कर्मचारियों को संविदा पर भी तैनाती की गई थी जिसका खर्च एक माह में 50 हजार रुपया आ रहा हैं जिसका निर्वहन मंडी प्रशासन नही कर पा रहा जिस कारण कूड़ा निस्तारण सयंत्र सफ़ेद हाथी बनकर रह गया हैं।

 

 

 

 

LIVE TV