गाजियाबाद में नौवीं क्लास के छात्र का शव जंगल से बरामद, अपहरण के बाद हत्या का आरोप

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में नौवीं क्लास के छात्र का शव जंगल से बरामद किया गया है। छात्र के पिता का आरोप है कि छात्र को अगवा करके उनसे फोन पर फिरौती मांगी गई थी। 20 लाख की फिरौती नहीं देने पर किडनैपर ने फोन करके बताया कि बच्चे की लाश जंगल में पड़ी हुई है, जाकर बरामद कर लिया जाए। फिरौती मांगने का शक और आरोप इलाके के ही नाबालिग लड़के पर है।

छात्र की हत्या

14 साल का मासूम चमन अब इस दुनिया में नहीं है। उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। नौवीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र कल से लापता था। मामला लोनी इलाके का है। भंडारे में गया चमन वापस नहीं लौटा।

मंगलवार को ही घटना के ठीक एक दिन बाद बच्चे के पिता के पास फिरौती के लिए फोन आया। 20 लाख रुपए मांगे गए। लेकिन जब रुपए नहीं दिए गए तो बुधवार शाम को बच्चे की हत्या करके लाश को जंगल में फेंक दिया गया। किडनैपर ने ही परिवार को सूचना दी कि बच्चे की हत्या कर दी गई है।

40 लाख से अधिक रुपए के लेन-देन पर आरोपित की पिटाई, क्या है पूरा मामला…

परिवार का शक और आरोप इलाके के ही रहने वाले नाबालिग लड़के और उसके साथियों पर है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मामले में कुछ आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है।

बच्चे के पिता रेलवे में नौकरी करते हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि एक मासूम को 20 लाख रुपये के लिए मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना में अन्य कारणों की भी जांच पड़ताल की मांग की जा रही है।

LIVE TV