6 मार्च को भारत में लांच होगा Meizu Note 9, यूजर्स को मिलेगा 48 MP कैमरा…
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu के नए स्मार्टफोन Meizu Note 9 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा कर दी है।
Meizu ने चीन की सोशल साइट वीबो पर मीजू नोट 9 की फोटो शेयर करते हुए कहा है कि यह फोन 6 मार्च को लॉन्च करेगा, हालांकि यह लॉन्चिंग फिलहाल चीन में ही होगी।
Meizu Note 9 की खासियतों की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
वैसे तो इस फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी ने कुछ खास जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा।
इसके अलावा इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2244 पिक्सल होगा।
Meizu Note 9 को स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
इसके अलावा इस फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है।
अगर आपको भी कोई Whatsapp पर दे रहा है धमकी या भेज रहा है अश्लील मैसेज, तो अभी करें ये काम…
वहीं रियर पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3900mAh की बैटरी मिल सकती है।
गौरतलब है इससे पहले भी एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि मीजू नोट 9 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6150 प्रोसेसर होगा और इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा भी होगा। इसके अलावा फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी।
खास बात यह है कि नॉच में ही सेल्फी कैमरा मिलेगा। हालांकि 6150 प्रोसेसर को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह तय है कि इसमें 600 सीरीज का भी प्रोसेसर होगा।