6 दिन बाद पेट्रोल के दामों में हुई कटौती , लोगो को मिली बड़ी राहत…

लगातार पेट्रोल के बढ़ते दामों में लगभग 6 दिन बाद कीमत में कमी आई हैं. इस मंदी के दौर में लगातार पेट्रोल के दामों ने बाज़ार में आफत मचा रखा था. देखा जाये तो अब लोगो को पेट्रोल के दामों से काफी राहत मिला है.

 

 

 

खबरों के मुताबिक बीते 6 दिन की स्थिरता के बाद मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर कटौती दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 5 पैसे सस्‍ता हो गया है.

नवाज शरीफ की अचानक तबीयत हुई खराब , प्लेटलेट काउंट गिरकर पहुंचा 12000…

जहां इस कटौती के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल 73.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं डीजल की बात करें तो भाव 6 पैसे कम हो गए हैं और यह दिल्‍ली में 66.11 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

बता दें कि डीजल के दाम में रविवार को आखिरी बार कटौती देखने को मिली थी. इस दिन डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था. वहीं पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 12 अक्‍टूबर यानी शनिवार को कटौती देखने को मिली थी.  इस दिन दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर कम हो गया था.

दरअसल इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में विगत चार दिनों से नरमी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में मंगलवार को 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

वहीं, न्यूयॉर्क एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के दिसंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.06 फीसदी की नरमी के साथ 53.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार रहा था.

LIVE TV