550 सालों से तपस्या में लीन इस संत के बारे में जानकर छूट जायेगा आपका पसीना, अभी भी शरीर में होते हैं बदलाव…

पौराणिक कथाओं में हमने अकसर ये सूना है कि ऋषि-मुनी किसी देवता को प्रसन्न करने के लिए सैकड़ों सालों तक तपस्या करते थे। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर देवता उन्हें वरदान भी प्रदान करते थे।

ऐसा हमने केवल सूना है लेकिन अब ऐसे ही एक सन्त को देखने की बारी आ गई है जो एक या दो नहीं बल्कि करीब 550 साल से ध्यान मग्न है।

जी, हां तिब्बत से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर लाहुल स्पिती के गीयू नामक गांव में एक सन्त की ममी पाई गई है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इनके बाल और नाखून आज भी बढ़ रहे हैं।

इसीलिए विशेषज्ञ इन्हें ममी मानने से कतरा रहे हैं।

550 सालों से तपस्या में लीन इस संत के बारे में जानकर छूट जायेगा आपका पसीना

यहां गांववालों का ऐसा कहना है कि पहले ये ममी गांव में एक स्तूप में स्थापित थी। मलबे से निकालने के बाद इस ममी का गहन परीक्षण किया गया जिससे ये बात सामने आई कि ये ममी करीब 545 साल पुरानी है।

विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि बिना किसी लेप के और जमीन में दबी रहने के बावजूद इसमें कोई खराबी नहीं आई है।

गांव के बुजुर्गो का इस ममी के बारे में कहना है कि 15वीं शताब्दी में यहां गांव में एक संत तपस्या कर रहे थे।

उसी दौरान गांव में बिच्छुओं प्ररकोप हो गया।गांव को इस प्रकोप से बचाने के लिए ही संत ने ध्यान लगाना प्रारंभ किया।

ऑनस्क्रीन इस लड़की के साथ रोमांस करती नजर आएंगी सोनम कपूर

संत की समाधि लगते ही गांव में बिना बारिश के इंद्रधनुष निकला और गांव बिछुओं के प्रकोप से मुक्त हो गया। हालांकि कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि ये जीवित ममी बौद्ध भिक्षु सांगला तेनजिंग की है।

तिब्बत से भारत आने के बाद इसी गांव में आकर ध्यान में बैठ गए और फिर उठे ही नहीं।

इस ममी के बाल और नाखून ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि गांववालों का ऐसा भी कहना है कि एकबार ममी के सिर पर कुदाल लगने की वजह से खून भी निकला।

चोट के उस निशान को आज भी साफ देखा जा सकता है। इस ममी को गांववालों की धरोहर मानते हुए इसे इस गांव में ही पुन स्थापित कर दिया गया है।

ममी को एक शीशे के केबिन में रखा गया है।

LIVE TV