54 दिनों ने 36 बार अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची थी निखत, पूछताछ में खुले कई राज

चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निखत नियमों के विपरीत मुलाकात करती थीं। निखत एक या दो दिन नहीं बल्कि करीब 2 महीने से चित्रकूट में रह रही थीं। इस दौरान निखत और उसके ड्राइवर नियाज से सपा नेता फराज खान की मदद से जेल के अधिकारियों से अपनी पैठ बनाई। जिसका नतीजा यह रहा कि 54 दिन चित्रकूट में रहने के दौरान निखत 36 बार पति अब्बास से मिलने गई थीं। बता दें कि इस मामले में अब जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। इसमें आगे नियामानुसार सस्पेंड किए जाने के अलावा भी कार्रवाई की जाएगी।

निखत के मददगारों की लंबी है लिस्ट
सोमवार को चित्रकूटधाम मंडल के डीआईजी विपिन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा के जिला महासचिव को हिरासत में लिया गया है। वहीं उनके अन्य सहयोगियों की तलाश में घर पर छापेमारी भी की गई। बताया जा रहा है कि निखत और उसके परिवार वालों की मदद करने वालों की लिस्ट लंबी है। फिलहाल इन कड़ियों को जोड़ा जा रहा है। सपा नेता की जेल अधिकारियों व कर्मचारियों को नगदी व गिफ्ट दिए जाने की जानकारी भी सामने आई है। इसके अलावा हर मामले में मध्यस्थता किए जाने में प्रमुख भूमिका है। सपा नेता की मदद से चित्रकूट में मकान दिलाए जाने, रुपए की लेनदेन और लाने-लेजाने का भी काम किया है।

अधिकारी बोले- कोई भी नहीं है फरार, सब कहीं न कहीं संबद्ध
बता दें कि इसे स्थानीय स्तर पर मास्टर माइंड कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। डीआईजी के अनुसार, कोई भी जेल अधिकारी और कर्मचारी फरार नहीं है। सभी कहीं न कहीं संबद्ध किए गए हैं। पूछताछ के बाद इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना तय है। सभी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम जानकारी मिली हैं। वहीं तीन टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। नगदी व गिफ्ट के लोभ में चित्रकूट जेल में मिलीभगत कर यह खेल खेला जा रहा है।

LIVE TV