52वे अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर पारित प्रस्ताव के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया

रिर्पोट-AMAR SADANA

 

रायपुर- आज राजधानी के कलेक्टोरेट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तिसगढ़ प्रांत के 52वे अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर पारित प्रस्ताव के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. बताया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का 52 वा प्रदेश अधिवेशन दुर्ग में गत जनवरी माह में संपन्न हुआ.

GYAPAN

इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश से प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं ने शिरकत की थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस अधिवेशन में अत्यंत समृद्ध तीन विषयों पर वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य, वर्तमान परिदृश्य एवं छात्र की एक अधिकार पर सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए.

महापौर एजाज ढेबरसमेत और कई बड़े व्यापारियों के घर में इनकम टैक्स की छापेमारी, CRPF रही शामिल

आपको बता दें ,  इन प्रस्ताव के माध्यम से परिषद ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार तथा सामाजिक जीवन को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी शिक्षकों एवं साथियों के साथ ही समाजिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संबंधित व्यक्तियों से पारस्परिक सहयोग का आव्हान किया था। परिसर ने प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा निवारण के निर्माण में बाधक बन रहे विभिन्न मुद्दों या छात्रवृत्ति वितरण में इस समय की अनियमितता आदि पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित  करने का प्रयास किया है.

 

यह तीन प्रस्ताव के साथ संलग्न है। परिषद द्वारा इन प्रस्तावों के माध्यम से आपके समक्ष उठाए विषयों एवं सुझाव पर आप विचार कर शासन के स्तर पर कार्रवाई करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निम्न मांग की गई ।

 

LIVE TV