महापौर एजाज ढेबरसमेत और कई बड़े व्यापारियों के घर में इनकम टैक्स की छापेमारी, CRPF रही शामिल

रिपोर्ट- अमर सदाना छत्तीसगढ़

 

रायपुर।   इनकम टैक्स विभाग ने यहां कई हाई प्रोफाइल लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें महापौर एजाज ढेबर, आईएएस अनिल टुटेजा, शराब कारोबारी पप्पु भाटिया, गुरूचरण सिंह होरा, कमलेश जैन शामिल हैं।

INCOME TAX RAID

महापौर एजाज ढेबर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई जो देर रात  दो से तीन दिनों तक जारी रह सकती है। जानकारी के मुताबिक, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा,  सहित प्रापर्टी डिलर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

फायर मॉकड्रिल का हुआ आयोजन, 24 घंटे 12 जवान रहते हैं तैनात

कमाल की बात ये है कि, छत्तीसगढ़ के नामचीन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की खबर को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। यहां तक कि लोकल पुलिस तक को खबर नहीं दी गयी.इस पूरी कार्रवाई में सीआरपीएफ को शामिल किया गया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के करीब 30 से ज्यादा ठिकानों पर अलग-अलग टीमों की कार्रवाई चल रही है। भोपाल में इनकम टैक्स के अफसरों ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ के 200 से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन किये हैं, जो संदिग्ध हैं। इन लोगों ने इनकम टैक्स के नियमों की अवहेलना की है, अगर ये टैक्स जमा नहीं किया जाता है, तो निश्चित ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

 

LIVE TV