5000 रूपये में मिल रहे हैं सिर्फ 4 आलू के चिप्स, जानें ऐसा क्या है खास…

हल्की-फुल्की भूख को मिटाने के लिए आलू के चिप्स का एक पैकेट ही काफी होता है। इसमें पैसा भी कम लगता है, थोड़ी देर के लिए भूख मिट जाती है और खाने में भी टेस्टी लगता है।

टाइमपास के हिसाब से भी पोटैटो चिप्स को लोग खास अहमियत देते हैं। हालांकि आज हम जिस पोटैटो चिप्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी कीमत करीब साढ़े चार हजार रुपये है।

5000 रूपये में मिल रहे हैं सिर्फ 4 आलू के चिप्स,

इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस एक डिब्बे में केवल पांच चिप्स है। अब आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों है? क्या है इसकी कीमत के पीछे का राज?

आज से तीन साल पहले स्वीडन की एक संस्था ने इसे लॉन्च किया था। गिन-गिनकर पांच चिप्स को एक शानदार बॉक्स में भरकर इन्हें बेचा जाता है। इस एक डिब्बे की कीमत 62 अमरीकी डॉलर है।

चिप्स की कीमत इस वजह से इतनी ज्यादा है क्योंकि इसे बनाने के लिए अत्यन्त दुर्लभ चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

चिप्स को बनाने के लिए पांच सामग्रियों का उपयोग किया जाता है। इसे बनाने में जिन आलुओं का प्रयोग किया जाता है उनकी खेती एक बेहद दुर्गम इलाके में की जाती है। हम यहां स्वीडन के पर्वतीय इलाके आमारनास की बात कर रहे हैं।

यहां आलू की खेती बहुत कम मात्रा में होती है। साल में सिर्फ एक बार ब्लू हार्वेस्ट मून के समय यहां खेतों से आलू निकाला जाता है।

अगर आप भी हैं adidas और puma शूज के दीवाने, तो ये खबर है सिर्फ आपके लिए…

अब बात करते हैं दूसरे उपकरण की जो कि एक खास तरह का मशरुम है जिसका नाम माटसुटेक है।

इनकी पैदावार स्वीडन के जंगलों में होती है और इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इन्हें एक विशेष दस्तानों को पहनकर ही निकाला जाता है।

चिप्स को बनाने में क्राउन डिल पौधे का इस्तेमाल भी किया जाता है जिसे आस्ट्रेलिया के द्वीपों में से लाया जाता है और अंत में बारी आती है ट्रफल सिविड की जो कि एक प्रकार का फफूंद है।

यानि कि कुल मिलाकर दुर्लभ सामग्रियों से बनाए जाने के कारण इस चिप्स की कीमत 4,400 रुपये रखी गई है और खाने वाले इसे खाते भी हैं।

LIVE TV