जानिए कैसे होंगे 500 और 2000 के नये नोट

500 और 2000 के नये नोटनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने काला धन पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए 500 और 1000 रुपए के नोट पर रोक लगा दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब 500 और 2000 के नये नोट जारी करेगी। मंगलवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि नए नोट जल्द से जल्द सर्कुलेट  कर दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि मंगलवार को आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए जाएंगे। नौ और 10 नवंबर के बीच एटीएम से पैसे निकालने की बंदिश होगी। 11 नवंबर तक अस्‍पतालों में पुराने नोट दिए जा सकेंगे। 9 और 10 नवंबर को एटीएम नोट काम नही करेंगे। 72 घंटे तक पुराने नोट से रेलवे, सरकारी बसों और एयरपोर्ट पर टिकट खरीद सकेंगे।

वहीं बैंक ट्रांजेक्‍शन जारी रहेगा। ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान भी जारी रहेगा। नौ नवंबर को सारे बैंक बंद रहेंगे। आगे से ये सिर्फ कागज का टुकड़ा रह जाएंगे। पुराने नोट के बंद होने के बाद और जो नए नोट जारी किए जाएंगे।

पांच सौ के नोट की संभावित डिजाइन

  • 500 रुपए की बात करें तो यह नोट पहले से काफी अलग होगा। ये नोट ‘महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ नोट्स’ कहलाएंगे।
  • 500 रुपए के नए नोट का साइज 66mm x 150mm होगा। नोट के पीछे लाल किले की तस्वीर होगी। नोट पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
  • 500 रुपए के नए नोट के पीछे लालकिला दिखाया जाएगा।
  • 500 रुपए के नए नोट के पीछे एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर छपी होगी। जिसमें महात्मा गांधी के चश्मे की पिक्चर लगी होगी।
  • नोट के सीरिअल नंबरों का भी फोंट साइज बदला गया है। साथ ही 500 रुपए हिंदी में भी लिखे होंगे।

दो हज़ार के नोट की संभावित डिजाइन

  • 2000 रुपए का नोट गुलाबी रंग का होगा।
  • 2000 के नोट का आकार 66 mm x 166 mm होगा।
  • खास बात यह कि ‘स्वच्छ भारत अभियान – एक कदम स्वच्छता की ओर’ भी आपको इस नोट में देखने को मिलेगा।
  • 2000 रुपए के नए नोट के पीछे मंगलयान को दर्शाया गया है। यह तस्वीर देश की तरक्की व उपलब्धि को बयां करेगी।
  • 2000 रुपए के नए नोट के पीछे भी एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर छपी होगी। जिसमें महात्मा गांधी के चश्मे की पिक्चर लगी होगी।
  • 2000 रुपए के नए नोट में दो अंक हिंदी के अंक में लिखा होगा।
  • 2000 रुपए के नए नोट में आगे की तरफ अशोक स्तंभ बना होगा।
  • एक दिलचस्प बात यह भी कि 2000 के नोट में नैनो जीपीएस चिप लगा होगा। इसमें पावर सोर्स नहीं होता। यह सिग्नल रिफ्लेक्टर की तरह काम करता है। यह नोट की लोकेशन पता करने में सक्षम होगा।

इसके साथ ही सरकार ने यह ऐलान भी किया है कि, जिन लोगों के पास 500 और 1000 के नोट हैं तो वो 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक आप 500 और 1000 के नोट नजदीकी बैंक या डाकघर में जमा करा सकते हैं। इसके बदले जमा की गई रकम के बराबर ही बैंक या डाकघर आपको भुगतान करेंगे।

किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। ऐसे में आप एक घोषणा पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक आरबीआई  में पुराने नोट जमा कर सकते हैं पुराने नोट।

LIVE TV