पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश, मुठभेड़ में इन्स्पेक्टर समेत 3 घायल

रिपोर्ट-विवेक दुबे

इटावा। इटावा में लूट के इरादे से आए बुलेरो सवार बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश, इन्स्पेक्टर समेत एक सिपाही घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुठभेड़

जहां पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा वहीं दूसरा बदमाश पुलिस के हाथ से निकल गया। बदमाशों के पास से लूट की रायफल, पिस्टल और बुलेरो बरामद हुई है। थाना जसवंतनगर पुलिस और क्राइम ब्रान्च ने मिलकर कचौरा रोड पर कार्रवाई की बात कही है।

इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के कचौरा रोड पर देर रात पुलिस जब वाहन चेकिंग कर रही थी तभी बुलेरो सवार कुछ संदिग्ध लोगों को रोकने पर बुलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक पुलिस की चेकिंग में लगा एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर ने आने हमराहियों के साथ बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े: नीतीश के लिए तेजस्वी ने बंद किया दरवाजा, जो किसी के भी खोलने से नहीं खुलेगा

जसवंतनगर के कचौरारोड के नहर किनारे पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस को अपने पीछे आते देख गाड़ी रोककर पुलिस पर फिर से फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस ने भी बदमाशों की फायरिंग का जबाव देना शुरू किया और मौके पर आने के लिए क्राइम ब्रान्च को सूचना कर दी। सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम और पुलिस टीम ने मिलकर बदमाशों की फ़ायरिंग का जबाव देना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े:अमरनाथ यात्रा शुरू, बहुस्तरीय सुरक्षा के घेरे में महफूज रहेंगे श्रद्धालु

इस मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाश बॉबी यादव गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह समेत एक सिपाही घायल हो गए। एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। तीनों घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल पुलिस भागे हुए बदमाशों को तलाश में जुट गई है।

LIVE TV