मुठभेड़ में 50 हजार इनामी बदमाश ढेर, पुलिसकर्मी भी हुआ घायल

रिपोर्ट – दीपक वत्स

मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें 50 हजार का इनामी बदमाश रिहान पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी हरवेन्द्र भी गोली लगने से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।

एंकाउंटर

बताया जा रहा है कि रिहान नाम का ये बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर चरथावल थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या करने के इरादे से पहुंचा था और जब बाइक सवार दोनो बदमाशों ने महिला पर फायरिंग की तो महिला ने शोर मचाते हुए को फ़ोन  कर दिया जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया ।

यह भी पढ़े: दबंगो ने पिता, पुत्र को उतारा मौत के घाट, एसएसपी ने दी यह सफाई

चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडु चौकी के पास खुद को घिरता देख बदमाशों ने जंगलों की तरफ बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग झोंक दी, बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी हरवेन्द्र गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की जवाबी फायरिंग में रिहान नाम का बदमाश गोली लगने से ढेर हो गया जबकि उसका साथी रात का अंधेरा और जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गया।

फरार बदमाश की तलाश में घण्टो तक जंगलो में कॉम्बिंग भी गई। मारे गए बदमाश के पास से एक बाइक एक तमंचा , एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है।

गौरतलब है कि रिहान ने अपने साथी बदमाशों के साथ मिलकर  जिस महिला पर फायरिंग की उसी महिला पर कुछ महीने पहले घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें महिला को कई गोली लगी थी इस घटना महिला की एक बेटी को भी गोली लगी थी। महिला का इलाज चल रहा था और आज जब महिला दवाई लेकर वापस घर लौट रही थी तो एक बार फिर रिहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को मारने का प्रयास किया , बदमाशों को डर था की महिला की गवाही पर उन्हें सजा हो सकती है। जिसमें खुद बदमाश रिहान पुलिस की गोली का शिकार हो गया।

यह भी पढ़े: पुतला फूंकने के मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की यहाँ पर एक अपराधी मारा गया है जो की मुकीम काला गैंग का सदस्य था , ये अपने साथियो के साथ मिलकर पैसे लेकर हत्या करना रंगदारी मांगना जैसी कई वारदातों को अंजाम देते थे।  10 दिसम्बर को कुल्हेड़ी गांव की रहने वाली एक जमशेदीशा उर्फ़ मोटी नाम की महिला पर जान से मारने की नियत से हमला किया था जिसमे महिला को पांच गोली लगी थी और एक गोली महिला की बेटी को भी लगी थी।

आज फिर बदमाशों ने महिला  पर जान से मारने की नियत से  फायरिंग कर दी ,जमशेदीशा उर्फ़ मोटी किसी तरह बच गई और पुलिस को सूचना दी , लगभग एक घंटे बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई , बदमाशों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में ये घायल हुआ अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौत हो गई।  इस पर पचास हजार रूपये का ईनाम घोषित था

ये कॉन्ट्रैक्ट किलर और लूटेरा था  ये मुकीम काला गैंग का सदस्य था , इसके पास से एक मोटरसाईकल , 32 बोर का पिस्टल , एक 315 बोर का तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए  है , मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

LIVE TV