अफगानिस्तान में 50 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया

काबुल| अफगानिस्तान के बादगीस प्रांत में रविवार को प्रमुख तालिबानी कमांडर सहित 50 आतंकवादियों ने अफगान अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

आत्मसमर्पण
प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया,”तालिबान के एक प्रमुख कमांडर मुल्लाह तूफान के साथ कुल 50 तालिबानी विद्रोहियों ने आज कदिस जिले में अपने हथियार सुपुर्द कर दिए और अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।”

मुल्लाह तूफान ने पिछले कुछ सालों में कदिस में 300 लड़ाकों को कमांड किया।

उसका आत्मसमर्पण प्रांत और आसपास के इलाकों में तालिबान के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा।

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों का हमला, 16 लोगों की मौत और 40 घायल

गौरतलब है अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में हवाई हमले में कम से कम 62 आतंकवादियों की मौत हुई थी। “सेना के विमान ने बीते 24 घंटों में मारूफ जिले में तालिबान के ठिकानों पर हमले किए, जिसमें एक प्रमुख कमांडर समेत कई आतंकवादी मारे गए।”

अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में शनिवार को आतंकवादियों ने एक जांच चौकी पर हमला किया था, जिसमें 11 से अधिक सैनिकों की मौत हो गई थी।

LIVE TV