5 लाख से कम कीमत वाली 5 कारें, एक लीटर पेट्रोल में 23km तक देती हैं माइलेज

देश में कोरोना महामारी के काल में बाजारों में लगातार मंदी देखने को मिल रही है जिसके बाद कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे है। जिसकी वजह से भारत में लोगों कार खरीदने को लेकर मन बनाने लग गए है। तो आज हम बताएंगे आपको कि 5लाख में सबसे अच्छे फीचर वाले और अच्छा माइलेज देने वाली कार के बारे में जिससे आपको कम बजट में अच्छी कारें मिल सके।

Maruti Suzuki wagonr..
इस कार की बात करें तो इस कार में इंजन 998cc से लेकर 1197 सीसी का पावर इंजन पाया जाता है यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में आ गई हैं अगर इन कारों की माइलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगन आर 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है भारत में यह कार पेट्रोल और डीजल और सीएनजी में उपलब्ध है इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Maruti Suzuki alto.. अगर मारुति अल्टो की बात करें तो इस कार में 796 सीसी का पावर इंजन पाया जाता है जिसकी बदौलत यह कार पर लीटर 22 किलोमीटर का सफर तय करती है इस कार में भी पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही के द्वारा चल सकती है इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है इस कार की कीमत 300000 के करीब होती है इस कार में भी आराम से 5 लोग बैठ सकते हैं।

Renault kwid अगर इस कार की बात करें तो यह कार की कीमत 29980 ₹है इस कार में 799 से 999 तक का पावर इंजन आता है जिसके जरिए यह कार 20 किलोमीटर का एवरेज देती है इस कार में भी 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Maruti s presso. मारुति एस्प्रेसो की बात करें तो इस कार में 998 सीसी का इंजन होता है जिसकी बदौलत यह कार 1 लीटर में लगभग 22 किलोमीटर का सफर तय करती है इस कार में 4 से 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं इस कार की कीमत लगभग 5 लाख के करीब होती है यह कार्ड पेट्रोल और सीएनजी दोनों में आराम से चल सकती है।

LIVE TV