48MP कैमरे के साथ आज लॉन्च होगा Honor View 20, देखें इसकी सबसे खास बात

नई दिल्ली। चीन की कंपनी Huawei के सब-ब्रैंड Honor के लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor View 20 की ग्लोबल लॉन्चिंग आज (मंगलवार) है। यह स्मार्टफोन पेरिस में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

Honor View 20

ये स्मार्टफोन उन स्मार्टफोन्स में से एक है, जहां नॉच डिस्प्ले की जगह होल पंच डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बड़ी खूबी ये भी है कि इसके रियर में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमें 7nm HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर भी दिया गया है।

वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन की आज पेरिस में 5pm CET (9:30pm IST) को लॉन्चिंग करेगी। इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 40,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। हालांकि आज ग्लोबल लॉन्चिंग की जा रही है। भारत में इसकी लॉन्चिंग 29 जनवरी को होगी। इस स्मार्टफोन के लिए भारत में प्री-बुकिंग HiHonor स्टोर और Amazon इंडिया की साइट पर पहले ही शुरू हो चुकी है।

Honor View 20 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला Honor View 20 एंड्रॉयड 9.0 बेस्ड MagicUI 2.0.1 पर चलता है। इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1080×2310 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB और 8GB रैम के साथ 7nm ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ सेल किया जाएगा। हालांकि यहां माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल में f/1.8 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यहां 960fps स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, AI HDR और LED फ्लैश का सपोर्ट भी दिया गया है।

साथ ही यहां सेकेंडरी 3D टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी मिलेगा। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

चुनाव से पहले ‘अन्ना का अनशन’ पैदा कर सकता है एक और केजरीववाल

इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और यहां फास्ट चार्जिंग (4.5V/5A) का सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz), GPS/ A-GPS और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।

LIVE TV