400 साल बाद पानी का सीना चीर कर सामने आई ईसाईयों की द्वारिका

400 साल पुराना चर्चलोगों को अक्सर ऐतिहासिक और रोमांचक जगह अट्रैक्ट करती हैं. जिसके इतिहास सदियों पुराना और रोचक हो. ऐसी ही एक जगह चियापास के दक्षिणी मैक्सिकन राज्य में है. इस जगह एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. दक्षिणी मैक्सिकन राज्य में 400 साल पुराना चर्च जो पानी में डूब गया था. एक बार फिर पानी से बाहर निकल आया है. ये आर्किटेक्चर का एक बेहद सुन्दर नमूना है.

यह 400 साल पुराना चर्च डूब गया था. लेकिन सूखा पड़ने की वजह से पानी का स्तर 25 मीटर कम हो गया, जिसके कारण यह पुराना चर्च नजर आने लगा. इसके बाद दुनिया के लोग हक्के-बक्के रह गए. इस चर्च को टेम्पल ऑफ़ कुएचुला के नाम से जाना जाता था.

400 साल पुराना चर्च की दर्दनाक हिस्ट्री

400 साल पुराना चर्चइस जगह पर स्थानीय मछुआरे टूरिस्ट को यह चर्च दिखाने के लिए Grijalva नदी पर ले जाते हैं. अब एक टूरिस्ट प्लेस बन गया है. यह चर्च Quechula के जलमग्न शहर से घिरा हुआ है.

सन् 1966 में Nezahualcoyotl जलाशय को तैयार करने के लिए एक बांध का निर्माण किया गया था, जिसके बाद यह चर्च पानी में डूब गया. इस बांध के बनने के बाद यह चर्च दो बार पानी से बाहर आ चुका है.

400 साल पुराना चर्चमैक्सिकन वास्तुकार कार्लोस ने कहा कि इस 16 मीटर लंबे चर्च को 16 वीं सदी में बनाया गया था. लेकिन साल 1773-1776 के बीच लोग इस जगह को छोड़कर चले गए थे.

कार्लोस का मानना है कि इस चर्च को यह सोच कर बनाया गया था कि यहां पर आबादी हो लोग बस सके.

इस चर्च के बारे में कई कहानी प्रचलित हैं, जिनमें से यह भी एक है.

400 साल पुराना चर्चसोलहवीं शताब्दी के मध्य में स्पेनिश लोगों ने इस जगह पर हमला कर दिया. और वहां के लोगों पर कैथोलिज़्म थोपना शुरू कर दिया.

“Friar Bartolome de las Casas” उस समय एक संस्था हुआ करती थी, जिसके अंतर्गत वहां के मॉन्क काम करते थे और वहां के नेटिव लोग अपने एक अलग धर्म का पालन करते थे.

वहां के लोगों को गुलाम बना लेते थे या उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता था.

 

 

 

 

 

LIVE TV