4 साल का बच्चा नहीं ले पा रहा था सांस, कहानी सुनकर रूह कांप जाएंगी

अहमदाबाद में एक चार साल के बच्चे ने LED बल्ब निगल लिया. बच्चे को शहर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई.

दरअसल 4 साल का ये बच्चा अपने घर पर खेल रहा था, तभी उसके हाथ में LED बल्ब लगा और वो उसे निगल गया. LED बल्ब निगलने से अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. बच्चे के परिजनों को ये भनक नहीं लगी कि उनका बेटा LED बल्ब निगल चुका है. खेलते हुए बच्चे का अचानक से दम घुटते देख परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए.

Video :- Headline : 21 फरवरी को मंदिर की नींव !

बेवजह बच्चे का दम घुटते देख डॉक्टर भी पहले कुछ समझ नहीं सके. लेकिन जब उन्होंने टेलिस्कोप से बच्चे के गले में झांका तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि बच्चे की सांस लेने वाली नली में एक LED बल्लब फंसा हुआ है. डॉक्टरों ने तुरंत बच्चे को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया और उसका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद बच्चे के गले से LED बल्ब सफलता से निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई.

 

LIVE TV