4 करोड़ में मोदी का सूट खरीदने वाले के साथ हुई 1 करोड़ की ठगी !

आपको याद है पीएम मोदी का ‘फेमस सूट’? जिसके बारे में फैलाया गया नरेंद्र मोदी लिखी धारियों वाला सूट 10 लाख का है. वही सूट जिसे विपक्षी लखटकिया सूट कहते हैं. उसी सूट के खरीददार हैं लालजी पटेल. एक नीलामी में पूरे 4 करोड़ 31 लाख चुकाकर ख़रीदा था. अब उनके बारे में एक खबर आई है. खबर अच्छी नहीं है. दरअसल, उनके साथ 1 करोड़ रुपये की ठगी हो गई है.

‘द इंडियन एक्सप्रैस’ की खबर के मुताबिक पटेल की कंपनी धर्मनंदन डायमंड्स ने पुलिस को शिकायत दी है कि एक कंपनी ने उनसे हीरे उधार लिए, लेकिन पैसा नहीं चुकाया. कंपनी के जनरल मैनेजर कमलेश केवडिया ने कतारगाम पुलिस के पास मामला दर्ज करवा दिया है.

 

पूरा मामला जान लीजिए-

दरअसल, लालजी पटेल की कंपनी धर्मनंदन डायमंड्स से हिम्मत कोशिया और विजय कोशिया नाम के दो भाइयों ने 1 करोड़ के हीरे खरीदे थे. ये हीरे भरोसे पर दिए गए थे. इन भाइयों की कमलेश केवडिया से जान-पहचान सिर्फ 5 महीने पुरानी थी. 1 महीना बातचीत हुई और फिर इन भाइयों ने हीरे ले लिए थे. जब पैसा चुकाने में देरी होने लगी तो भाइयों की तलाश हुई, कंपनी की तलाश हुई. ना भाई मिले, ना कंपनी.

आखिरकार ममता दीदी का पीएम मोदी को कुर्ते भेजने की बात आ ही गया बयान ! जानें क्या बोलीं दीदी…

केवडिया के मुताबिक उन्होंने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा लिया कोशिया भाइयों को ढूंढने में, लेकिन वो हत्थे नहीं चढ़े. थक हारकर पुलिस की मदद ली जा रही है.

 

कतारगाम के इंस्पेक्टर ज़ेड़ एन घासूरा के मुताबिक:

आरोपी ने ना पैसा लौटाया, ना ही हीरे. इसी तरीके से वो वराछा के एक हीरा व्यापारी को ठग चुके हैं. हम आरोपियों का पता लगाकर जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे.

 

LIVE TV