इन 12 स्टेप से अपने एंड्रायड फोन को बनाइए 3D

 12 स्टेपलखनऊ | एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को 3डी तकनीक के साथ पेश किया है। लेकिन यह तकनीक एंड्रायड फोन में अभी उपलब्ध नहीं है। अगर आप एंड्रायड फोन में एप्पल के 3डी टच का अनुभव चाहते हैं। तो आज हम आप को 12 स्टेप बतायेंगे, जिससे आप आपने एंड्रायड स्मार्टफोन में भी 3डी टच का अनुभव ले सकते हैं।

एंडरॉयड स्मार्टफोन में 3डी टच के लिए अपनाएं ये तरीका :-

  1. एक्सपोज्ड फ्रेमवर्क ऐप को अपने एंड्रायड फोन में इंस्टॉल करें। इसके लिए ध्यान रहे कि आपका फोन रूटेड होना चाहिए।
  2. एक्सपोज्ड फ्रेमवर्क को इंस्टॉल करने के बाद उसमें दिए गए एक्सपोज्ड इंस्टालर को ओपेन करें।
  3. इसके एक्सपोज्ड इंस्टॉलर में डाउनलोड सेक्शन पर क्लिक कर उसमें जाएं।
  4. डाउनलोड सेक्शन में आपको फोर्स टच डिटेक्टर का ऑप्शन मिलेगा उसे फोन में इंस्टॉल करें।
  5. फिर फोर्स टच डिटेक्टर को ओपन करें और मॉड्यूल में जाएं। इसमें आपको 3 ऑपशन्स मिलेंगे। जिनमें से आपको फोर्स टच डिटेक्टर का चयन करना है।
  6. इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन को रीबूट करना है।

(ध्यान दें: फोन को रूट करने से पहले फोन के डाटा का बैकअप ले लें। जिससे अगर गलती से रुट प्रोसेस गलत हो जाता है तो आपका डाटा सिक्योर रहे। आपको बता दें कि हर फोन को रुट करने का प्रोसेस अलग अलग होता है।)

  1. फोन को हार्ड रीबूट करने के बाद फोर्स टच डिटेक्टर ऐप को ओपेन करें और फोर्स टच पर टैप करें।
  2. टैप करने के बाद वहां मास्टर स्विच को ऑन करें।
  3. जिसके बाद आपको एंड्रायड स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक विंडो ओपेन होगी। उस विंडो पर आपको लगातार पांच बार टच करना है।
  4. लगातार टच करने के बाद स्क्रीन पर एक और विंडो ओपेन होगी जिस पर आपको अंगूठे से जोर से टच करना है।
  5. जिसके बाद वहां एक ऑप्शन ओपेन होगा जहां आपको मिनिमम वैल्यू लिखनी होगी। वहां आप थ्रेसहोल्ड (Threshold) लिख दें। ध्यान रहे यदि दिए गए ऑप्शन में अधिकतम और न्यूनतम वैल्यू समान होगी तो आपके एंड्रायड फोन में 3डी टच काम नहीं करेगा।
  6. फिर वहां कुछ ऑप्शन उपलब्ध होंगे जिनमें से आपको एक्शन का चयन करना है। वहीं आपको लगभग 10 एक्शन मिलेंगे। जिनमें से आप जिसे भी सेलेक्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें।

इन स्टेप के पूरा होने के बाद आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में भी एप्पल के 3डी टच तकनीक का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

 

LIVE TV