अखिलेश मंत्रिमंडल का विस्तार 27 जून को
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए राज्यपाल रामनाईक ने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए 27 जून का समय तय कर दिया है। इसके तहत राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में सोमवार 27 जून को पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।
इससे पहले 5 को मंत्री को दिलाई थी शपथ
इससे पहले राज्यपाल नाईक ने 31 अक्टूबर, 2015 को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 5 को मंत्री, 8 को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 8 को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।
गौरतलब है कि मंगलवार को कौमी एकता दल के सपा में विलय और उसके कुछ घंटों बाद इस विलय में अहम भूमिका निभाने वाले मंत्री बलराम यादव की बर्खास्तगी ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इस विलय से मुख्यमंत्री अखिलेश खुश नहीं हैं और विलय कराने वाले बलराम यादव को पद मुक्त कराना इसी का परिणाम है।
उधर, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव इस विलय और मुख्यमंत्री की नाराजगी को लेकर 25 जून को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमें विलय के सवाल पर अंतिम फैसला हो सकता है।