कामाख्या मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

कामाख्या मंदिरगुवाहाटी| असम के कामाख्या मंदिर में देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु वार्षिक अंबुबाची मेले में हिस्सा लेने बुधवार को उमड़ पड़े।मंदिर प्रशासन ने देवी के वार्षिक मासिक धर्म अवधि के लिए उन्हें एकांत देने के लिए बुधवार सुबह से ही गर्भ गृह का दरवाजा बंद कर दिया।

मंदिर रविवार सुबह फिर से खुल जाएगा

मंदिर रविवार सुबह फिर से खुल जाएगा और उसके बाद हजारों श्रद्धालुओं को मंदिर में जाकर देवी के दर्शन-पूजन करने की अनुमति दी जाएगी। इस अवधि के दौरान हिंदू पूजा नहीं करते और किसान अपने खेत नहीं जोतते। कामरूप के उपायुक्त एम. अंगमुथू ने कहा कि जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या से बचाने के लिए विशेष बंदोबस्त किए हैं। कामाख्या मंदिर एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है और यह मां दुर्गा को समर्पित है। अंबुबाची के दौरान असम के सभी मंदिर बंद रहेंगे।

LIVE TV